Congress Meeting in Chaibasa Youth Congress Plans Massive Public Movement Against Corruption भ्रष्टाचार के विरुद्ध होगा वृहद जनांदोलन : युवा कांग्रेस, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCongress Meeting in Chaibasa Youth Congress Plans Massive Public Movement Against Corruption

भ्रष्टाचार के विरुद्ध होगा वृहद जनांदोलन : युवा कांग्रेस

चाईबासा में युवा कांग्रेस की बैठक में जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने आगामी 100 दिनों के विशेष टास्क की जानकारी दी। बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन, सड़क पुनर्निर्माण और यात्री ट्रेनों की लेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 14 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
भ्रष्टाचार के विरुद्ध होगा वृहद जनांदोलन : युवा कांग्रेस

चाईबासा, संवाददाता। कांग्रेस भवन चाईबासा में रविवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी 100 दिनों का विशेष टास्क जिला कमेटी को दिया गया है। इन 100 दिनों में से जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी का विस्तार अप्रैल माह में ही कर लेना है और सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों को विधानसभा और प्रखंड का प्रभार देकर कमेटियों को सत्यापित कर उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध वृहद जन आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि विधानसभावार मुख्य आम जनता के मुद्दों को चिह्नित कर उनके समाधान के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि जिला के चाईबासा एनएच-75 में दिन भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन, साऊथ ईस्टर्न रेलवे डिवीजन में यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी और चाईबासा नगर में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति योजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण और जिला के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दे हैं और इनको लेकर बैठक में वृहद जनांदोलन की रणनीति बनी। कई बार शिकायत और आंदोलन के बाद भी दोनों प्रशासनिक महकमा निंद्रा अवस्था में है लेकिन अब कांग्रेस संगठन इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। अब इसके विरुद्ध वृहद जन आंदोलन होगा। बैठक में युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, जिला महासचिव सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, जगन्नाथ प्रधान, ज्योती मुंडरी,मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा, चाईबासा नगर अध्यक्ष रूपेश पुरती,नोवामुंडी अध्यक्ष संजीत तिरिया,हाटगमहारिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई,नीरज साहु, युधिष्ठिर प्रधान , प्रवीण लागुरी, युवराज पुरती , प्रकाश तिरिया सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।