Farmers Protest Against Land Acquisition for Talaburu Railway Overbridge ग्रामीणों ने की तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का विरोध, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsFarmers Protest Against Land Acquisition for Talaburu Railway Overbridge

ग्रामीणों ने की तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का विरोध

चाईबासा में तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रैयतों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि वे पहले ही अपनी बहुफसली सिंचित कृषि भूमि देने से असहमत हैं। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 17 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने की तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का विरोध

चाईबासा। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य हेतु रैयतों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए गुरूवार को विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही तालाबुरू गाँव के रैयतों ने ग्रामीण मुंडा मथुरा दोरायबुरू और बड़ा झींकपानी पंचायत के पूर्व मुखिया कोलंबस हांसदा के नेतृत्व में स्थल पर पहुंचे। स्थल पर पहुंचकर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य से प्रभावित होने वाले रैयतों ने एक स्वर में भू-अर्जन विभाग के निर्देश पर स्थल पहुंचे हुए अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि पूर्व में ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंप कर अपनी बहुफसली सिंचित कृषि भूमि को रेलवे ओवर ब्रिज के लिए देने से असहमति जताई है। इसके बाद भी बार-बार जमीन हस्तांतरण करने के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा रैयतों को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण रैयतों में दिनोदिन असंतोष बढते जा रहा है। ऐसे लगता है जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की नौकरशाही रैयतों को अपराध करने के लिए उकसाने का काम करने जैसा है। हम रैयतों की ओर से स्पष्ट रूप से करना है राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के लिए जो जमीन पहले ही हस्तांतरण किया गया है। उसी हस्तांतरित जमीन पर तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो। तालाबुरू रेलवे ओवरब्रिज के लिए प्रस्तावित रैयती बहुफसली सिंचित कृषि भूमि हमलोग किसी कीमत पर नहीं देंगें। रैयतों के साथ ही तालाबुरु गांव के ग्रामीण भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज से प्रभावित होने वाली रैयतों में मुख्य रूप से घनश्याम दोरायबुरु, लखन हांसदा, जयसिंह दोरायबुरु, मारकंडो दौरायबुरु, बीमा कुंकल, देवेंद्र दौरायबुरू, समीर कुंकल, लुकना तमसोय, मथियास हांसदा, बिरसिंह हांसदा, बीना कुंकल, मंगल हांसदा, प्रताप हांसदा, श्याम दौरायबुरू, चंबरा दौरायबुरू, लंका कुंकल, मधु हांसदा, परगना कुंकल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।