Key Meeting Between Bokaro Steel Workers Union and SAIL Management Discusses Employee Issues and Development Plans बोकारो में इंटक और सेल के बीच महत्वपूर्ण बैठक, कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKey Meeting Between Bokaro Steel Workers Union and SAIL Management Discusses Employee Issues and Development Plans

बोकारो में इंटक और सेल के बीच महत्वपूर्ण बैठक, कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

बोकारो प्रशासनिक भवन में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं, रिक्त पदों की भर्ती, ठेका कर्मियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 7 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
बोकारो में इंटक और सेल के बीच महत्वपूर्ण बैठक, कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के हायर मैनेजमेंट के बीच आज बोकारो प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में माइंस क्षेत्र के बहुआयामी विकास, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में इंटक के जनरल सेक्रेटरी बीएन चौबे, अध्यक्ष बीएन उपाध्याय, माइंस यूनिट की प्रेसिडेंट नवल किशोर सिंह, गुवा यूनियन के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष सहित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सेल मैनेजमेंट की ओर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (माइंस) विकास मनवाती, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर) राजेश्वरी बनर्जी, गुवा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, जीएम (एचआर) परवीन सिंह और अन्य उच्चाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी, जिनमें रिक्त पदों की भर्ती: एस6 से एस8 ग्रेड तक के रिक्त पदों को जल्द से जल्द आंतरिक भर्ती प्रक्रिया से भरने पर जोर दिया गया। ठेका कर्मियों का अपग्रेडेशन: ठेका कर्मियों के अपग्रेडेशन और छूटे हुए कर्मचारियों को तत्काल लाभ देने की मांग पर सहमति बनी। शिक्षा व्यवस्था का सुधार: डीएवी स्कूलों में नई शिक्षिकाओं की नियुक्ति, कक्षाओं के विस्तार और NEET, IIT, मेडिकल जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था को प्राथमिकता देने पर विचार हुआ।माइंस क्षेत्र में सुधार: माइंस क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई और गुवा माइंस के विस्तार की योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वयन में लाने का निर्णय लिया गया। सड़क मरम्मत और टाउनशिप सौंदर्यकरण: टाउनशिप की सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और क्षेत्रीय सौंदर्यकरण के लिए विशेष योजनाओं पर सहमति बनी। साथ ही नई क्वार्टर्स के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: गुवा हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए बोकारो से एक विशेष डॉक्टरों की टीम शीघ्र दौरा करेगी। PF ट्रस्ट का स्थानांतरण: गुवा और माइंस कर्मचारियों के पीएफ ट्रस्ट को बर्नपुर से हटाकर बोकारो पीएफ ट्रस्ट में समाहित करने की योजना बनी, ताकि भविष्य में भुगतान और अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी न हो। रेन हार्वेस्टिंग और एक्सेस रोड मरम्मत: बारिश के जल को संरक्षित करने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को सभी माइंस में लागू किया जाएगा, और माइंस की एक्सेस रोड की मरम्मत के लिए नए ग्रेडर की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।