Students of Manoharpur Degree College Submit Demands to Vice Chancellor for Permanent Principal and Facilities डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने कुलपति को सौपा मांग पत्र, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsStudents of Manoharpur Degree College Submit Demands to Vice Chancellor for Permanent Principal and Facilities

डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने कुलपति को सौपा मांग पत्र

चाईबासा के मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कुलपति डॉ. अंजिली गुप्ता को मांग पत्र सौंपा। छात्रों ने स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति, एग्जाम होम सेंटर, स्वच्छ पानी, खेलकूद सुविधाएं, पुस्तकालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 8 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने कुलपति को सौपा मांग पत्र

चाईबासा। डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के छात्र छात्राओं ने कुलपति को कॉलेज के विभिन्न समस्यों को लेकर मांग पत्र सौपा। सौपे गए ज्ञापन में बताया कि विगत कई दिनों से छात्रों का आंदोलन निरंतर चलता रहा लेकिन उचित करवाई नहीं किया गया। पुनः पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के डिग्री कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति करने एवं एग्जाम होम सेंटर और मुल भुत सुविधा आदि समस्याओं को लेकर कुलपति डॉ अंजिली गुप्ता को मांग पत्र सौपा गया।जिसमें कुलपति ने सभी विधार्थियो को अस्वसन दिया कि बहुत ही जल्द स्थाई प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे। वर्तमान अतिरिक्त पद भर प्राचार्य सप्ताह में 2 दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में योगदान देंगे। बहुत जल्द ही होम एग्जाम सेन्टर होगा। विषय आधारित शिक्षक वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी डिग्री कॉलेज मनोहरपुर हॉस्टल बहुत जल्द ही बनेगा। इस मौके पर छात्र प्रतिनिधि मंजित हासदा, डिग्री कॉलेज मनोहपुर के छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, राहुल पोद्दर एम डी अनस, राहुल महतो, मोहित महतो,रहुल पोदर तुलसी महतो मोहित महतो करण कुमार जोन कुजुर, मानवेल बेक, जुबेदा बनो, झारना नायक, शितल मछुवा, किरण महतो, मीना महतो सरिता बोदरा, जयंती महतो, मुन्जु लोहार, निराश सुरीन, भामा नायक, रबिस महतो, रिचा साह, करण कुम्हार आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राए मौजूद थे।

ये थी मांगे

* प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति किया जाये एवं अस्थायी प्रचार्य जो नियुक्त किये गए हैं वो सप्ताह में तीन दिन डिग्री काॅलेज मनोहरपुर में अपना योगदान दे।

* विषय आधारित शिक्षक बहली किया जाये।

* स्वच्छ पानी पीने का व्यवस्था किया जाये।

* होम सेंटर डिग्री काॅलेज मनोहरपुर में किया जाए।

* पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था किया जाए।

* छात्र छात्राओं के लिए खेलकुद की सुविधा एवं एनसीसी और एनएसएस की व्यवस्था किया जाए।

* डिग्री काॅलेज में साफ -सफाई करने के लिए कर्माचारी की बहली किया जाए।

* डिग्री काॅलेज केम्पस में कैटीन की सुविधा किया जाए।कंम्प्यूटर लेब के लिए शिक्षक बहली किया जाए।

* डिग्री काॅलेज में होस्टल की व्यवस्था किया जाए।

* छात्र की समस्या को उठने के लिए छात्र संघ की चुनाव किया जाए।

* विषय आधारित शिक्षक की बहाली की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।