Summer Chess Camp International Rated Player Teaches Kids in Chaibasa शिविर में बच्चों को मिला शतरंज का प्रशिक्षण, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSummer Chess Camp International Rated Player Teaches Kids in Chaibasa

शिविर में बच्चों को मिला शतरंज का प्रशिक्षण

चाईबासा में आयोजित शतरंज समर कैंप के पांचवे दिन, अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विश्वजीत चटर्जी ने बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को मिडिल गेम डेवलपमेंट और पाऊं प्ले के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 25 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में बच्चों को मिला शतरंज का प्रशिक्षण

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं रुंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित शतरंज समर कैंप के पांचवें दिन जिले के सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया रेलवे के चैंपियन रह चुके विश्वजीत चटर्जी ने बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सीनियर वर्ग 22 खिलाड़ियों में उनसे मिडिल गेम डेवलपमेंट एवं मनौवरिंग के साथ पाऊं प्ले के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। विश्वजीत चटर्जी ने प्रशिक्षण देते हुए यह कहा की जिला के वर्तमान खिलाड़ियों में शतरंज के बारे में और जानने की बहुत उत्सुकता है। कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो की काफी अच्छा खेल रहे हैं।

आगे जाकर जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा एवं संघ के अन्य सदस्यों का धन्यवाद दिया। जिनके वजह से जिले में निरंतर रूप में शतरंज की गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने यह भी बताया कि जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने गेम प्ले और ओपनिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर प्रशिक्षण के बदौलत आज जिले में 50 के ऊपर अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है और हर वर्ष 10 से 15 नए खिलाड़ियों इस श्रेणी में आ रहे हैं। इस अवसर पर सूरज टीयू, निशान चौबे, अर्पित खिरवाल, पुरुषोत्तम सराफ एवं अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।