नोवामुंडी : धरोहरों से संबंधित रोचक सवालों के बच्चों ने दिए जवाब
नोवामुंडी आयरन माइंस के सौ वर्ष पूरे होने पर टाटा स्टील एमई स्कूल में ओपन क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड और भारत की धरोहर से संबंधित सवाल पूछे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुमार...

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी आयरन माइंस के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर टाटा स्टील एमई स्कूल के छात्रों के लिए ओपन क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोवामुंडी, झारखंड और भारत के धरोहर से संबंधित रोचक सवाल पूछे गए। कार्यक्रम में चीफ एचआर, ओएमक्यू संजय कुमार सतपति मुख्य अतिथि थे। सतपति ने ओपन क्विज में प्रतिभागी से बच्चों से प्रश्न पूछकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्कूल हॉल में विभिन्न राउंड में आयोजित ओपन क्विज का संचालन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के उदय प्रकाश सिंह ने किया, जिसमें 80 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अमर नाथ मिश्रा, शिक्षिका अंजूला पंडा, टाटा स्टील एचआर टीम से निधि सिंह, प्रतिमा मंडल उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।