दलकी में हरि संकीर्तन 12 को
चक्रधरपुर के दलकी गांव में 12 और 14 मई को भव्य हरि संकीर्तन का आयोजन होगा। 11 मई की रात 10 बजे गांध दिवस मनाया जाएगा। 12 मई से हरि संकीर्तन का उच्चारण शुरू होगा, 13 मई को जागरण और 14 मई को दधि एवं...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 9 May 2025 03:07 AM

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी गांव में 12 एवं 14 मई को भव्य हरि संकीर्तन का आयोजन होगा। हरि संकीर्तन को लेकर 11 मई को गांध दिवस रात्रि 10 बजे होगा। जबकि 12 मई को हरि संकीर्तन का उच्चारण शुरु होगा। 13 मई को मध्य रात्रि जागरण तथा 14 मई को दधि एवं समापन उत्सव होगा। वहीं हरि संकीर्तन को लेकर श्याम दास गोस्वामी लागाडीह पुरुलिया, भरत दास गोस्वामी लादुपडीह, भीमसेन दास गोस्वामी साड़ो ईचागढ़, गणपति दास गोस्वमी महिला मंडली, शंकर अधिकारी महिल मंडली, पिंटु मंडल महिला मंडली तथा अमन पतिहार झाग्राम महिला मंडल द्वारा हरि संकीर्तन में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।