हनुमान जयंती पर मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना
चक्रधरपुर में हनुमान जयंती शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाई गई। भक्तों ने हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना की और भजन कीर्तन का आयोजन किया। बाटा रोड, रेलवे स्टेशन, और कई अन्य...
चक्रधरपुर।हनुमान जयंती शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वहीं कई मंदिरों में भजन कीर्तन भी किया गया। शहर के बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, सोनुवा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर, कांजी हाउस हनुमान मंदिर, आरई कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। इस अवसर बाटा रोड हनुमान मंदिर में पुजारी अनंत पाठक ने पाठ किया। वहीं दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गए। रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन का दौर चला। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र के देवगांव, दांतिबेगुना, केरा,जरकी, सिरकासाई समेत अन्य मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं देर शाम टोकलो रोड शिव मंदिर प्रांगण से एक शोभा यात्रा निकालने का कार्यक्रम रखा गया है। यह शोभा यात्रा टोकलो रोड शिव मंदिर से पुराना रांची रोड होते हुए बाटा रोड, पवन चौक, भगत सिंह चौक होते हुए वापस शिव मंदिर टोकलो रोड तक जायेगी। जहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।