International Women s Day Celebrated in Anandpur with Cultural Programs and Empowerment Messages जेएसएलपीएस द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInternational Women s Day Celebrated in Anandpur with Cultural Programs and Empowerment Messages

जेएसएलपीएस द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

आनंदपुर के भालूडुंगरी में जेएसएलपीएस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। विधायक जगत माझी, बीडीओ नाजिया अफरोज और अन्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 13 March 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
जेएसएलपीएस द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

आनंदपुर, संवाददाता आनंदपुर प्रखंड के भालूडुंगरी में स्थित आम बगान परिसर में बुधवार को जेएसएलपीएस के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि विद्यायक जगत माझी, बीडीओ नाजिया अफरोज, प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा, जिप सदस्य विजय भेंगरा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्योलित कर किया गया। उद्धघाटन के पश्चात अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। ततोपश्चात महिला समिति की महिलाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वही मौके पर समिति की महिलाओं ने नाबालिक लड़कियों की शादी से संबधित सामाजिक संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक पेश किया। दूसरी ओर सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए संदेश दिया। दूसरी ओर समेकित से जुड़ी बेड़ातुलुंडा की प्रभा देवी समेत अन्य महिलाओं ने बारी बारी से अपना अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसने ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू किया है और साथ ही रोजगार को बढ़वा भी दिया है। महिला समिति से जुड़ने के बाद रहन-सहन बोलचाल एंव व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है। मौके पर सुरेंद्र बालमुचू, संजीव गंतायत, पूनम तोपनो, हेल्यांती जोजो, कलावती पाईक, रोशनी लुगुन, पूनम लुगुन, रुक्मणि देवी, ग्रेस जोजो, इलचेन तिर्की, सुखबती देवी, सरोज सुरीन, सरोजनी बोदरा, गीता महतो, प्रिया देवी, प्रेमी चरेवा, सरिता महतो समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

देश के हर कोने में महिलाओं ने बढ़ाया है अपने क्षेत्र का सम्मान : विधायक

दूसरी ओर विद्यायक जगत माझी ने कहा कि आज देश के हर कोने में महिलाओं ने अपने क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। महिलाएं घर से बाहर तक अपने आपको सिद्ध किया है। इस तरह की महिलाएं हर क्षेत्र में दूसरों को भी प्रेरित करती है। इन महिलाओं को देखकर अन्य को भी समेकित जन विकास से जुड़कर आत्मनिर्भर बनकर साथ ही स्वरोजागर करनी चाहिए। इसके साथ ही महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से समिति से जुड़ने एंव आगे। बढ़ने को लेकर जागरूक किया। इसके अलावे बुजुर्ग महिलाओं को भी इतने साल समिति से जुड़कर अन्य महिलाओं को भी समिति से जुड़ने हेतू प्रेरित करने को लेकर अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।