चक्रधरपुर मंडल हेल्थ केयर स्टैंडिंग कमेटी का गठन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल स्वास्थ्य सेवा समिति के लिए सदस्यों की नियुक्ति की है। इसमें एडीआरएम, सीएमएस, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। रेलवे के आदेशानुसार विभिन्न समितियों...

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल हैल्थकेयर सर्विसेस स्टेंडिंग कमेटी के लिए कमेटी के सदस्यों को मनोनित किया है। कमेटी में चक्रधरुपर मंडलल के एडीआरएम, सीएमएस, सनियिर डीईई(जी),सिनियर डीएफएम(प्रभारी) और सिनियर डीपीओ(प्रभारी) को मनोनितकिया गया है। रेलवे के आदेशानुसार कमेटी को दिए विभिन्न कमेटियों के लिए भी सदस्यों को मनोनित किया गया जिसमें मेंस यूनियन की ओर से प्रस्तावित उम्मीद लाभार्थी के मनोनित किए गए सदस्यों में टाटानगर के रवि कु मार, राजेश कुमार दुबे, चक्रधरपुर के सीबी मिश्रा, इंद्रदेव पाश्वान, बंडामुंडा के एआर राय और एस वी एन मूर्ति शामिल हैं। ओबीसी रेलवे कर्मचारी के संघ के द्वारा मनोनित किए गए पेंसनर लाभार्थियों के लिए गठन किए गए सदस्यों में टाटानगर के मुद्रिका प्रसाद, अर्जून साहू, चक्रधरपुर के एम प्रसाद, बिहारी सिंह और बंडामुंडा के एच आई प्रमाणिक, आर आई मंडल शामिल हैं।सीएमएस
के द्वारा के मनोनित किए गए स्थानीय अधीकृति केमिस्ट के लिए चक्रधरपुर मंडल रेलवे अस्पताल के लिए जलाराम मेडिकल हाल, सबडिविजनल रेलवे अस्पताल टाटानगर के लिए महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर और बंडामुंडा के लिए मां संकरी डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। वहीं सीएमएस के द्वारा ही मनोनित किया गया आईआर इंप्लेनेड हैल्थ केयर संघ के सदस्यों में जमशेदपुर के ए धर्मा राव, रांजीव पिल्लेई और राउरकेला के संजय बंसल शामिल है। आल इंडिया एसी एसटी रेलवे कर्मचारी के संघ के द्वारा मनोनित किए गए महिला प्रतिनिधियों में टाटानगर के अंजली कुमारी, चक्रधरपुर के रजनी कांती एक्का और बंडामुंडा के सोना कुमारी हासदा शामिल हैं। कमेटी के द्वारा मनोनित किए गए सदस्य रेलवे के नियम के अनुसार कर्मचारियों की स्वास्थ्य सबंधी मामलों में सेवा प्रदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।