Water Crisis in Anandpur Corruption in Rural Water Supply Scheme सोलर जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण पी रहे हैं नाले का दूषित पानी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsWater Crisis in Anandpur Corruption in Rural Water Supply Scheme

सोलर जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण पी रहे हैं नाले का दूषित पानी

जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक नल जल हेतु स्वच्छ पानी पहुचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया गया। लेकिन आज भी जमीनस्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 14 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
सोलर जलमीनार का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण पी रहे हैं नाले का दूषित पानी

आनंदपुर, संवददाता। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक नल जल हेतु स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया गया। लेकिन आज भी जमीनस्तर पर काम नही हुआ। लेकिन बिचौलियों द्बारा सरकारी राशि को गबन करने का काम किया जा रहा है। इस कारण भीषण गर्मी में ग्रामीण नाला का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। गांव के 100 परिवार को पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है। क्या हैं मामला

आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत अंतर्गत किसान टोला का मामला है। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत बोरिंग व सोलर सिस्टम युक्त जलमिनार का निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेकिन संवेदक मनमानी रवैया अपनाते हुए आज तक जलमीनार नही लगाया और काम अधुरा छोड़कर फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मात्र स्ट्रक्चर लगाकर काम को अधूरा छोड़ दिया गया है। जबकि जलमीनार के लिए बोरिंग भी नहीं किया। पहले स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया और सींटेक्स लगाए बिना ठेकेदार भाग गया। संवेदक मनमाने ढंग से कार्य का निपटारा करने में जुटे हुए हैं। लेकिन सरकारी सिस्टम इसे झांकने तक नहीं आती है।

गांव में पानी की कोई सुविधा नहीं हैं। इस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। जलमीनार का कार्य अधूरा छोड़कर संवेदक भाग गया है। इससे सोलर जलमीनार से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

-जुएल पूर्ति, ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।