राधा गोविंद मंदिर में भजन संध्या आयोजित
चक्रधरपुर में श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में शनिवार को सप्ताहिक भागवत कथा और हरि संर्कीतन भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान का पुष्प श्रृंगार, मंगल आरती और भोग का आयोजन हुआ। स्थानीय...
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में शनिवार को सप्ताहिक भागवत कथा, हरि संर्कीतन भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह भगवान का पुष्प श्रृंगार, मंगल आरती, भोग लागी नीति संपन्न कराया गया। शाम को मंदिर में राधा गोविंद का पुष्प श्रृंगार, मंदिर परिक्रमा, तुलसी आरती और परिक्रमा के पश्चात हरि संर्कीतन का आयोजन किया। तत्पश्चात स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृजवासी हेमंत शर्मा, वृजवासिनी शालू शर्मा, अनूप दास, श्रीधर, नीलम और किशोरी कलाकार श्रेया दत्ता, अनूज प्रधान के द्वारा राधा गोबिंद , वृंदावन और मीरा बाई से जुड़ी आकर्षक और मनमोहन भजन प्रस्तूत किया। वृजवासी हेमंत शर्मा के राधा रानी लागे..कारो कारो जमूनाजी का पानी लागे भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर ठूमके लगाए। इस अवसर पर मंदिर के सेवक आदिकांत सारंगी, सेविका दमयंती माता, अभिषेक खालको, रितु ,कार्तिक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।