Domestic Dispute Leads to Suicide in Hunterganj Shankar Chaudhary Hangs Himself घरेलू विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDomestic Dispute Leads to Suicide in Hunterganj Shankar Chaudhary Hangs Himself

घरेलू विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

हंटरगंज के नावाडीह पनारी पंचायत के मायापुर कला गांव में घरेलू विवाद के चलते 50 वर्षीय शंकर चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार रात घर से निकलने के बाद उन्होंने पास के गांव जजलो में एक पेड़ पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 27 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के नावाडीह पनारी पंचायत के मायापुर कला गांव के एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान मायापुर कला गांव के 50 वर्षीय शंकर चौधरी के रूप में हुई है। शंकर घरेलू विवाद के बाद शनिवार की रात को ही बिना कुछ कहे अपने घर से निकल गया था। घर से निकलकर अपने पड़ोसी गांव जजलो पहुंचा और वहां एक पेड़ में अपने गमझे का फंदा लगाकर झूल गया। रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने उसे फांसी के फंदे से झूलता देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान करा कर घर वालों को इसकी सूचना दिया। जिसके बाद शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। इस संबंध में मृतक के घर वालों ने बताया कि मृतक घरेलू विवाद में घर से निकल गया था, और आत्महत्या कर लिया। मृतक के चार बेटे हैं। चारों जम्मू में रहकर काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपने घर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करा कर घर वालों को सौंप दिया गया है। इस घटना से गांव में गम का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।