Earth Day Celebration Legal Awareness Camp Held at Pratappur School विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsEarth Day Celebration Legal Awareness Camp Held at Pratappur School

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजनविश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजनविश्व पृ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 22 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर में अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर, नरेश प्रजापति एवं संदीप कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से विधिक जागरुकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों को बताया गया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी एवं पर्यावरण संकट की गंभीरता को देखते हुए पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण वो प्रदूषण से निपटने के उपाय पर जोर दे रही है। जंगलों के अंधाधुंध दोहन एवं प्राकृतिक संसाधनों के दुर्पयोग से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि पृथ्वी का भविष्य सुरक्षित रहे। साथ ही बच्चों को भूमिगत जल को सुरक्षित रखने एवं अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर पीएलवी गोविंद ठाकुर नरेश प्रजापति संदीप कुमार गुप्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पा, शिक्षक राहुल कुमार, अवधेश कुमार रंजन,सिताराम सिंह, ललन सिंह, उमेश कुमार, रेखा वर्मा, रौशन कुमार ंऔर स्कूल छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।