Farmers Struggle with Delayed Payments for Rice Sales in Simaria भुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFarmers Struggle with Delayed Payments for Rice Sales in Simaria

भुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान

भुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानभुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानभुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानभुगतान मिलने

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 12 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
भुगतान मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसान

सिमरिया, प्रतिनिधि। अपने मेहनत के पसीने से फसल उपजाने वाले किसान पाई-पाई के मोहताज हो चले हैं। पैक्सों में धान बेचने वाले किसानों की यह स्थिति हो चली है। दरअसल सरकार ने इस वर्ष धान का 24 सौ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया था। यह रकम वैसे किसानों को मिलना था, जिन्होंने पैक्सों में अपना धान बेचा था। मगर चार महीने बीतने को है और किसानों को पहली किस्त यानी आधी रकम का ही भुगतान हो पाया है। सिमरिया के सबसे बड़े पैक्स सिमरिया पैक्स में 252 किसानों ने 12 हजार 123 क्विंटल चावल बेचा था। 24 रुपए की दर से किसानों को 2 करोड़ 90 लाख 95 हजार रुपए का भुगतान होना था। 252 किसानों में से 249 किसानों को आधी रकम का भुगतान हो चुका है। जबकि 3 किसानों को पहली किस्त का रकम भी नसीब नहीं हो पाया है। सिमरिया के पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने कहा कि दर्जनों किसान रकम भुगतान की जानकारी के लिए रोजाना पैक्स आते हैं। उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है। खपिया के किसान महेंद्र सरदार ने कहा कि अच्छा होता वे व्यापारी को धान बेच देते। कम से कम पैसा तो तत्काल मिल जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।