अंबेडकर के प्रतिमा का हुआ अनावरण, संविधान पर हुई चर्चा
गिद्धौर प्रखंड के पांडेयमहुआ चौक पर रविवार को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। प्रतिमा इसके पश्चात प्रतिमा अनाव

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांडेयमहुआ चौक पर रविवार को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। प्रतिमा इसके पश्चात प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार मखदुमपुर के विधायक सतीश दास मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, सदर विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया के पूर्व विधायक किशुन कुमार दास भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की बाबा साहब दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे। उनके द्वारा लिखी गई संविधान आज भी कई देश लोहा मान रहा है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम को कई अतिथियों ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी के साथ-साथ उनके द्वारा लिखी गई संविधान पर चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अंबेडकर क्लब सह चारु पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र राम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।