जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने की बैठक, 26001 सहायक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा
जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने की बैठक, 26001 सहायक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति को लेकर हुई चर्चाजेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने की बैठक

चतरा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित एमिटी एजुकेशन प्वाइंट में शनिवार को जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा 2013-16 के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला जेटेट 2013 एवं 2016 में सफल अभ्यर्थियों के साथ 26001 सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बावजूद इस नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा किये जा रहे अनावश्यक विलंब एवं कुछ तत्वों के द्वारा बहाली प्रकिया को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका जवाब दिया जायेगा। बैठक में सरकार से आग्रह किया गया कि 26001 पदों पर आचार्य की नियुक्ति हो जाने से ना केवल झारखंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि विगत 8 वर्षों से लगातार संघर्षरत, हताश, निराश एवं सरकारी सेवा हेतु वांछित उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके जेटेट उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा। कहा कि बहाली राज्य में अब तक की सबसे एकल बहाली बनेगी एवं सरकार की एक बड़ी उपब्लिध साबित होगी। बैठक में मो0 जकी कौसर, सतीष कुमार, अर्चना बारवा, पुनम कुमारी, फुलरिडा शांति तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।