Kasturba Gandhi Residential School Launches Awareness Campaign Against Child Marriage and Water Conservation कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsKasturba Gandhi Residential School Launches Awareness Campaign Against Child Marriage and Water Conservation

कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 30 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा की छात्राओं ने बाल विवाह व जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटखोरी की छात्राओं ने 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कस्तूरबा की वार्डन कुमारी माधुरी के नेतृत्व में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बुधवार को रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। इस रैली में सैकड़ों छात्राओं ने अपने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां और बाल विवाह विरोधी नारों के साथ भ्रमण किया। इसके साथ ही जल पखवारा के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा निबंध लेखन व जल संरक्षण स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संचयन करने व इसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही जल बचाव, भूमिगत संरक्षण, पानी बर्बाद न करें, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय की एकाउटेंट पूजा समेत शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।