पंचायत समिति की बैठक मनरेगा के बंद पड़े योजनाओं को जल्द शुरू कराने पर जोर
पंचायत समिति की बैठक मनरेगा के बंद पड़े योजनाओं को जल्द शुरू कराने पर जोर पंचायत समिति की बैठक मनरेगा के बंद पड़े योजनाओं को जल्द शुरू कराने पर जोर पंचा

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख ममता कुमारी एवं संचालन उप प्रमुख राहुल कुमार गुप्ता और बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने किया। बैठक में बीपीओ, जेई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएफटी तथा सभी पंचायत समिति शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड में चल रहे मनरेगा योजना में के बारे में प्रमुख ने जानकारी लिया गया। साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पंचायत सेवक को ग्राम सभा की प्रतिलिपि प्रमुख को सौंपने की बात कही गई। इसके अलावा मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्यों की सहमति पर विचार जरूरी बताया। मनरेगा योजना में मेटेरियल का पैसा वेंडर के खाता में न देकर सीधे लाभुको के खाता में भेजने पर जोर दिया गया। इस दौरान डोभा, तालाब, एवं पशुधन योजना की पंचायतवार समीक्षा करते हुए मनरेगा से संबंधित योजना को सभी पंचायतों में चालु करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।