Monkey Bites Dozen Children in Itkhori Parents Fear Rabies Risk दो दिनों में बंदर ने दर्जन भर बच्चो को किया घायल, दहशत में अभिभावक, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMonkey Bites Dozen Children in Itkhori Parents Fear Rabies Risk

दो दिनों में बंदर ने दर्जन भर बच्चो को किया घायल, दहशत में अभिभावक

दो दिनों में बंदर ने दर्जन भर बच्चो को किया घायल, दहशत में अभिभावकदो दिनों में बंदर ने दर्जन भर बच्चो को किया घायल, दहशत में अभिभावकदो दिनों में बंदर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 9 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों में बंदर ने दर्जन भर बच्चो को किया घायल, दहशत में अभिभावक

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड के इटखोरी चौक धनखेरी गांधी चौक समेत अन्य स्थानों पर एक बंदर ने दर्जन भर बच्चों को काट कर घायल कर दिया है । सभी घायल बच्चों को डॉ अर्चना मधुर व डॉ अजित ने सामुदायिक स्वास्थ्य में एन्टी रैबिज वैक्सीन दी। बन्दर के इस हरकत से जहां बच्चे भयभीत है, वही अभिभावकों में भी दहशत है। इस मामले में फॉरेस्टर कमल किशोर से बात किया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही जंगल विभाग के अधिकारी व कर्मी बन्दर को पकड़ लेंगे। खबर लिखे जाने तक बन्दर को वन अधिकारियों द्वारा नही पकड़ा था । इधर डॉ अजित ने कहा कि बन्दर के काटने से भी रेबीज भी हो सकता है। इसलिए घाव धोने के तुरंत बाद डॉक्टर से संपर्क करें। चौबीस घंटे में एंटी- रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं। घाव की गंभीरता के आधार पर इस इंजेक्शन की कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच डोज देते हैं। बंदरों के काटने से होने वाले खतरों में गंभीर घाव संक्रमण, हर्पीज बी वायरस और रेबीज शामिल हैं। अगर किसी व्यक्ति को बंदर ने काट लिया है या खरोंच दिया है, तो घाव को साबुन और पानी से अच्छी तरह से साफ किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।