Police Crackdown on Illegal Alcohol Sales in Hunterganj s Kauleshwari Hills कौलेश्वरी पहाड़ पर शराब बेच रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Crackdown on Illegal Alcohol Sales in Hunterganj s Kauleshwari Hills

कौलेश्वरी पहाड़ पर शराब बेच रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौलेश्वरी पहाड़ पर शराब बेच रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तारकौलेश्वरी पहाड़ पर शराब बेच रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तारकौलेश्वरी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 27 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
कौलेश्वरी पहाड़ पर शराब बेच रहे दो दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी पहाड़ी क्षेत्र के कई जगहों पर खुले आम शराब बेचे जाने की सूचना के बाद हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के द्वारा कौलेश्वरी पहाड़ पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कौलेश्वरी पहाड़ चढ़ने के रास्ते में लगाए गए कोल्ड ड्रिंक और पानी के दुकान में शराब बेचते दो दुकानदारों को पकड़ा गया। पकड़े गए दुकानदार हंटरगंज के चतुर्भुज कुमार और भीषम कुमार है। दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि पहाड़ जा रहे श्रद्धालु के द्वारा खुलेआम बेचे जा रहे शराब का फोटो लिया गया था। जिसके बाद शराब बेच रहे दुकानदारों के द्वारा श्रद्धालु को धमकी दिया गया था। जिसके बाद इसकी सूचना श्रद्धालुओं ने थाना प्रभारी को दिया। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चला कर शराब बेच रहे दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी स्थिति में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी नहीं करने दिया जाएगा। इसमें सनलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी के इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।