Pratappur Police Arrests Four Criminals in Ongoing Crackdown प्रतापपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPratappur Police Arrests Four Criminals in Ongoing Crackdown

प्रतापपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रतापपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में आम्र्स एक्ट के तहत दसरथ तुरी और मिथलेश सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही गया जिला के अखिलेश और योगि भारती भी पकड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 5 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
प्रतापपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर पुलिस अलग-अलग मामलों के चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। प्रतापपुर थाना की पूलिस इन दिनों लागातार विशेष रूप से छापेमारी अभियान चला रही है, और आरोपियों व अपराधियों की धर-पकड़ तेज करदी है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम अलग-अलग जिला से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 91/19 में आम्र्स एक्ट के आरोपी पलामू जिला के मुरधई निवासी दसरथ तुरी एवं मिथलेश सिंह, और कांड संख्या 23/25 के आरोपी गया जिला बिहार के सलैया थाना निवासी अखिलेश भारती और योगि भारती का नाम शामिल हैं।

इन चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थीं सूचना मिली कि उक्त सभी आरोपी अपने अपने घर पर आया हुआ है। इसी सूचना पर प्रतापपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत चतरा जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी के आलावा अन्य पुलिस अधिकारी एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।