Ram Navami Celebration Schedule Set for Procession and Performances in Simaria सिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर्धारित, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsRam Navami Celebration Schedule Set for Procession and Performances in Simaria

सिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर्धारित

सिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर्धारितसिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर्धारितसिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 6 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया में झांकी जुलूस को लेकर समय सारिणी निर्धारित

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। किसान भवन में रामनवमी पूजा समिति के अखाड़ों की बैठक महासमिति अध्यक्ष अमित कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आठ अखाड़ो से दशमी कि रात झांकी निकालने और सिमरिया सुभाष चौक पर झांकी जुलुस प्रवेश करने व प्रदर्शन को लेकर समय सारणी निर्धारित किया गया है। जिसमें धर्मवीर क्लब बानासाड़ी की झांकी जुलुस रात 11 बजे से लेकर 12 बजे तक, पुराना अखाड़ा बाजार टांड़ सिमरिया की झांकी रात 12 बजे से लेकर 1 बजे तक, ज्योति क्लब सबानो की झांकी रात 1 बजे से लेकर 1:30 बजे तक, नवयुवक क्लब रोल की झांकी रात 1:30 बजे से लेकर 2 बजे तक, नवयुवा जागृति क्लब हर्षनाथपुर की झांकी रात 2 बजे से लेकर 2:30 बजे तक, कर्मवीर युवा क्लब गोवा की झांकी रात 2: 30 बजे से लेकर 3 बजे तक, युवा हिंद क्लब खपिया की झांकी रात 3 बजे से लेकर सुबह 3:30 बजे तक और रामनवमी पूजा समिति डाड़ी कि झांकी 3:30 बजे से 4 बजे तक जुलूस प्रदर्शन करेगी। साथ ही झांकी जुलुस में शामिल युवाओ के द्वारा कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाये जाएंगे। बैठक में सदस्यों ने शराब पर प्रतिबन्ध लगाया गया और अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने का निर्णय लिया गया। मौके प्रमुख रोहन साव, उपप्रमुख दामोदर गोप, जिप सदस्य देवनन्दन साहू, जयप्रकाश सिंह, महासमिति सचिव बिष्णु प्रसाद, महासचिव मनोरंजन महाजन, उपाध्यक्ष रमन कुमार साहू कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, पकरम साव, महेंद्र सिंह, सेवा साव, उपेंद्र सिंह, परमेश्वर यादव, दयानिधि सिंह, शिबू यादव, रंजीत सिंह समेत अखाड़ो के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।