Three-Day Yagya Celebrates Ram Janmabhoomi Temple s Pran Pratishtha in Simariya रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिला में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsThree-Day Yagya Celebrates Ram Janmabhoomi Temple s Pran Pratishtha in Simariya

रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिला में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन

रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिला में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिला में तीन दिवसीय यज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 20 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
रामजन्म भूमि मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शिला में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन

सिमरिया निज प्रतिनिधि शीला चौक काली मंदिर प्रांगण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, धर्म जागरण और दुर्गा वाहिनी के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को आचार्य पवन मिश्रा की अगुवाई में स्थानीय विधायक उज्जवल कुमार दास की उपस्थिति में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शीला चौक से शीला बस्ती, इचाक, नावाटाड़ होते नदी से जल उठाकर प्रांगण पहुंची। या कमेटी के सदस्यों ने बताया की यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगी। इसमें पूजन, आरती और हवन के अलावा अंजनी गोस्वामी द्वारा दो दिन तक धर्म प्रवचन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुशवाहा, सचिव गुरुदेव कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश पासवान, सुजीत कुमार पांडेय, मुखिया कविता देवी, पंकज भोला सिंह सहित शीला, इचाक, आमगांवा, तलसा के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।