प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत
प्रसव के दौरान महिला की हुई मौतप्रसव के दौरान महिला की हुई मौतप्रसव के दौरान महिला की हुई मौतप्रसव के दौरान महिला की हुई मौतप्रसव के दौरान महिला की हु

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के कौरा गांव निवासी बुटा भुईयां की 21 वर्षीय पत्नी सुबी कुमारी की मौत प्रसव के दौरान हो गयी। उसकी मौत के बाद सोशल मिडिया पर प्रतापपुर के एक ग्रामीण चिकित्सक पर गलत ईलाज का कारण बताते हुए खुब वायरल किया जा रहा है। जबकि इस संदर्भ में मृतका सुबी देवी की बहन रूबी देवी ने प्रतापपुर थाना को लिखे आवेदन में कहा है कि उसकी बहन को गुरूवार करीब 12 बजे सुबी देवी को प्रसव पिड़ा हुआ हमलोग चिकित्सक श्याम गोविंद को ईलाज के लिये बुलाये चिकित्सक ने मरीज को देखने के पश्चात बोले की यहां ईलाज नहीं हो सकता हैबाहर बड़ा होस्पिटल में ले जाईए। जब प्रतापपुर सदर अस्प्ताल से सरकारी एम्बुलेंस से हजारीबाग जा रहे थे तो इसी बीच छड़वा डैम के पास बहन ने दम तोड़ दिया। मेरी बहन की मृत्यू प्रसुती के पश्चात होने की बात कही गयी है। थाना को दिये आवेदन में कहा गया कि इसमें किसी का दोष नहीं है। इधर इस घटना के सम्बन्ध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताएं कि मृतिका के घर में एक बहन के आलावा कोई नहीं है। गांव वालों ने बताया कि महिला की मौत इलाज नहीं प्रसव के दौरान हुई है। पोस्टमार्टम करने से भी मना कर दिया गया और मृतिका की शव को बिना पोस्टमार्टम किये ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।