अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक ने खड़ी मिनी ट्रक में टक्कर मारकर पलटा
अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक ने खड़ी मिनी ट्रक में टक्कर मारकर पलटाअनियंत्रित कोयला लदा ट्रक ने खड़ी मिनी ट्रक में टक्कर मारकर पलटाअनियंत्रित कोयला लदा ट्र

सिमरिया, निज प्रतिनिधि । टंडवा रोड मे बाबा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात एक कोयला लदा अनियंत्रित ट्रक वाहन ने खड़ी टेम्पो मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार कर पलट गई।घटना के बाद ट्रक चालक बचकर भाग निकला। दोनों वाहनों की भारी क्षति हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या जेएच 02 ए डब्ल्यू 3406 आम्रपाली कोल माइंस से कोयला लेकर गिरिडीह जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित ट्रक राजेंद्र केसरी के घर पास खड़ी टेम्पो संख्या जेएच 02 एएस 0583 को टक्कर मारकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक वाहन काफी तेज गति में थी और चालक सड़क में चल रहे अन्य वाहनों से पास ले रहा था। जिसे यह घटना हुई। अगर ट्रक वाहन की रफ्तार धीमी गति रहता तो यह घटना नहीं होती। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।