किसान के बाईक को पीछे से मारी टक्कर घायल
किसान के बाईक को पीछे से मारी टक्कर घायलबोलेरो किसान के बाईक को पीछे से मारी टक्कर घायलबोलेरो किसान के बाईक को पीछे से मारी टक्कर घायलबोलेरो किसान के

गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर व इटखोरी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित हउवाक मोड़ के समीप शनिवार की एक अनियंत्रित बोलेरो ने टमाटर ले जा रहे किसान को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि करीब डेढ़ क्विंटल टमाटर व बाइक पूरी तरह से बर्बाद हो गया। घायल किसान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव के केदार प्रसाद दांगी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि किस केदार प्रसाद दांगी अपनी दो पहिया वाहन से टमाटर बेचने को लेकर पीतीज बाजार रहा था। इसी क्रम में हउवाक मोड़ के समीप चतरा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे किसान गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। जबकि सारा टमाटर बर्बाद हो गया। ग्रामीणों के तत्परता से घायल किसान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। किसान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जबकि बोलोरो फरार होने में कामयाब रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।