प्रखण्ड क्षेत्र में दर्जनों जल मीनार पड़े हैं बेकार
प्रखण्ड क्षेत्र में दर्जनों जल मीनार पड़े हैं बेकार, लोग पेयजल के लिये हैं परेशानप्रखण्ड क्षेत्र में दर्जनों जल मीनार पड़े हैं बेकार, लोग पेयजल के लिये

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में हर घर नल जल योजना से लगी दर्जनों जलमीनार इन दिनों बेकार पड़ी हुई है। गर्मियों का दिन है, और ऐसे में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा लोगों को पेयजलापूर्ति कराई जाए, इसके लिए पेयजल विभाग को करोड़ों रुपए आवंटित भी किया गया है। इससे आम लोगों का प्यास बुझाया जा सके। लेकिन विभाग के द्वारा कई जलमीनारों में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। संवेदकों के द्वारा कई जगह ऐसा किया गया है कि पुराने बोरिंग में ही जल मीनार के समरसेबल सेट कर दिया गया है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन विभाग भी संवेदक के खिलाफ़ कारवाई करने में सुस्त पड़ गया। ग्रामीणों ने सभी ख़राब पड़े जल मीनार को जल्द ठीक करने की मांग की है। बताते चलें कि अगर आपके क्षेत्र में चापाकल या ग्रामीण पाइप जलापूर्ति की मरम्मत करानी हो तो जिला नियंत्रण कक्ष का मोबाइल 8210032587 एवं राज्य नियंत्रण कक्ष के मोबाइल 18003456502 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
क्या कहते हैं बीडीओ : इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहू ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जाए, इसके लिए जगह-जगह पर जलमीनार लगाई गई है। अगर जलमीनार खराब पड़ी हुई है तो पेयजल आपूर्ति विभाग को इसकी जानकारी संबंधित कर्मियों के मोबाइल नंबर एवं विभाग के टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है। इससे जल्द ठीक किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।