डॉ.सुनील खवाड़े होंगे एआईएफटीओ के मुख्य संरक्षक
पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह में एआईएफटीओ के राष्ट्रीय महासचिव छगन लाल रोज ने बताया कि संगठन 1995 से शिक्षकों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने एक समान पाठ्यक्रम और शिक्षकों की...

देवघर,प्रतिनिधि। पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह में शनिवार को ऑल इंडिया फेडरेशन टीचर्स ऑर्गनाइजेशन (एआईएफटीओ) के राष्ट्रीय महासचिव छगन लाल रोज ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन 1995 से शिक्षकों के हित के लिए कार्य कर रहा है। पूरे भारत में इसकी शाखाएं हैं, 22 स्टेटों में 25 यूनियन को लेकर चल रहे हैं। यहां जो नेशनल एग्जिक्यूटिव का कॉन्फ्रेंस होने वाला है, वह दो साल पहले होने वाला था। लेकिन किसी कारण से स्थगित हो गया। कहा कि भाईजी के सानिध्य में यहां यह कॉन्फ्रेंस हो रहा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 25 मई रविवार को जो अनाउंस करने वाले थे, उसे आज की अनाउंस कर रहे हैं।
कहा कि डॉ.सुनील खवाड़े (भाईजी) एआईएफटीओ के मुख्य संरक्षक होंगे। कहा कि 22 स्टेटों में जो 25 यूनियन है उसके 12 लाख मेंबर हैं। कहा कि हमारा यूनियन इंटरनेशनल लेवल पर जिसका नाम है एडुकेशन इंटरनेशनल के 174 देशों में मेंबर हैं। जिसके हम एक सदस्य हैं। कहा कि ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्येश्य शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए सरकारी शिक्षा को सुदृढ़ करना है। कहा कि हम सरकार से यह कहते हैं कि शिक्षकों को शिक्षा के अलावे अन्य कार्यों से मुक्त किया जाए। शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाने से उसका स्तर दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है। उसके हम कैसे बढ़ाएं उस ओर अग्रसर हैं। साल में दो बार मिटिंग होती है, जिसमें एक बार नेशनल एग्जिक्यूटिव मिटिंग होती है और एक बार जनरल काउंसिल की मिटिंग होती है। कहा कि 25 मई को नेशनल एग्जिक्यूटिव की मिटिंग पीटीआई डाबरग्राम जसीडीह देवघर में होगी। कहा के पूरे भारत से 68 प्रतिनिधि यहां मिटिंग में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेकर सिर्फ शिक्षा का कार्य लेने से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। पूरे नेशन का एक कैरिकुलम होना चाहिए: ऑल इंडिया फेडरेशन टीचर्स ऑर्गनाइजेशन (एआईएफटीओ) के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे नेशन का एक कैरिकुलम होना चाहिए। एक शिक्षक जब दूसरे जगह जाता है तो उसके लिए सब चेंज हो जाता है। कहा कि पूरे भारत में शिक्षकों के सेवानिवृति की उम्र भी एक होनी चाहिए। अलग-अलग प्रदेशों में सेवानिवृति की उम्र अलग-अलग है। कहा कि नेशनल गर्वमेंट या स्टेट गर्वमेंट 6 प्रतिशत जीडीपी क्यों नहीं कर रही है। जबतक जीडीपी 6 प्रतिशत नहीं किया जाएगा, तबतक शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता। कहा कि स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। कैसे स्कूलों को आगे बढ़ाएं और बच्चों को बेहतर शिक्षा दें इसी पर यूनियन काम कर रही है। एआईएफटीओ एग्जिक्यूटिव कमेटी का मिटिंग : झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ.सुनील खवाड़े ने कहा कि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन और झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन का एग्जिक्यूटिव कमेटी मिटिंग पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह में 25 मई रविवार को निर्धारित है। पूर्वाह्न 9 बजे से 11 बजे तक झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम होगा, उसके बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक एआईएफटीए का कार्यक्रम होना निर्धारित है। इसी बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।