बारात जा रहे जीजा-साला की सड़क हादसे में मौत
देवघर, प्रतिनिधिसमीवर्ती राज्य बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में जीजा-साला की मौत हो गई। यह हाद

देवघर, प्रतिनिधि समीवर्ती राज्य बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में जीजा-साला की मौत हो गई। यह हादसा कटोरिया प्रखंड के आरपथर गांव के पास हुआ। बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार, राधा नगर गांव निवासी 32 वर्षीय रंजीत तांती और उसका चचेरा साला बिरनिया गांव निवासी 22 वर्षीय अंशु कुमार बुधवार रात रिश्तेदार की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था।
देर रात जब आरपथर गांव के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। रात के अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण ट्रक समय रहते देख नहीं सके। हादसे में अंशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीत तांती गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कटोरिया थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और दोनों को कटोरिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने अंशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि रंजीत की नाजुक स्थिति को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवघर पहुंचने के बाद भी डॉक्टर की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं और इलाज के दौरान रंजीत ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। रंजीत तांती अपने परिवार का मुख्य सहारा था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से परिजन सदमे में हैं। वहीं, अंशु कुमार अभी पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।