मधुपुर : धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक
मधुपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। नगर परिषद ने सख्त नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया है। विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है...

मधुपुर,प्रतिनिधि। सरकार द्वारा प्लास्टिक और थर्मोकोल के प्रचलन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले व थर्मोकोल से बनी सामग्री का मधुपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। नगर परिषद के नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। शहर में इसके लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है। यदि कोई प्लास्टिक की सामग्री, थैली या थर्मोकोल से बनी सामग्री बेचता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकोल से बनी सामग्री के खुदरा और थोक विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी जाती है कि वह इसका बिक्री बंद करें, अन्यथा कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त एक्शन लिया जाएगा। नप द्वारा पहले से भी अभियान चलाया गया है। लोगों को जागरूक किया गया है, यदि कोई सिंगल यूज़ प्लास्टिक के थैले व थर्मोकोल का प्रयोग या विक्रय करता है तो 5 से 25 हजार तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसके अलावा यदि बार-बार ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।