आधा घंटे की आंधी-बारिश ने ध्वस्त की जिले के 326 गांव की बिजली, 234 पोल टूटे
Etah News - शुक्रवार रात आई तेज आंधी-बारिश से जिलेभर की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। 200 से अधिक बिजली पोल टूट गए और 10 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। एटा शहर समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। अधिकारियों...

शुक्रवार रात अचानक आई आधा घंटे की तेज आंधी-बारिश ने जिलेभर की बिजली व्यवस्था को प्रभावित कर दिया। देहात क्षेत्रों में पौने दो सौ से अधिक स्थानों पर बिजली लाइनें पोल सहित ध्वस्त हो गईं। बिजली गिरने से 10 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हो गए। जिला मुख्यालय पर भी बिजली लाइनों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गई। बेमौसम तेज आंधी-बारिश के कारण एटा शहर के कोतवाली देहात, आईटीआई, यूपीएसआईडीसी बिजलीघर सहित अलीगंज, जैथरा, धुमरी, सहोरी, अगोनपुर भाटान, सराय अहगत, पिलुआ, जलेसर, अवागढ़, निधौलीकलां रिजोर, बेरनी बागवाला क्षेत्र के बिजलीघरों की 11 एवं 33 केवी बिजली लाइनों के करीब 234 पोल ध्वस्त हो गए। अलग-अलग देहात क्षेत्रों में कुल 10 ट्रांसफार्मर बिजली गिरने के साथ बारिश के कारण खराब गए।
शुक्रवार रात से अगले दिन शनिवार तक जिले के 326 से अधिक गांव की बिजली पूरी तरह बाधित रही। सुबह बिजली अधिकारी टीम के साथ क्षेत्रों में मुआयना करने पहुंचे और बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने से संबंधित कार्य शुरू कराया गया। शनिवार को विद्युत वितरण ग्रामीण खंड प्रथम एक्सईएन वैभव आनंद ने बताया कि शुक्रवार रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण जैथरा, अलीगंज, धुमरी, सहोरी, अगोनपुर भाटाना, अवागढ़, पिलुआ एवं निधौली कला क्षेत्र में 11 एवं 33 केवी बिजली लाइन के अलावा एलटी लाइनों के कुल 125 पोल टूट गए। जबकि बिजली और बारिश के कारण 10 ट्रांसफार्मर खराब हो गए।
अलीगंज, जैथरा, अवागढ़, पिलुआ एवं निधौली कला क्षेत्र के बिजलीघरों को सुबह तक चालू कर लिया गया। जबकि धुमरी, सहौरी, अगोनपुर भाटाना एवं सराय अहगत बिजलीघर के पोल लाइनों को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे शनिवार शाम तक चारों बिजली ब्रेकडाउन बने रहे हैं। विद्युत वितरण ग्रामीण खंड द्वितीय एक्सईएन ओपी पाल ने बताया कि आंधी बारिश के कारण एटा शहर के आईटीआई बिजलीघर सहित जलेसर, रिजोर, बेरनी, बागवाला बिजलीघर की लाइनों के कुल 100 पोल टूटे हैं। इसमें रिजोर बिजलीघर की 33 केवी लाइन टूट जाने से बिजलीघर रातभर ब्रेकडाउन रहा। शेष चारों बिजलीघर को सुबह 10 बजे तक शुचारू करने के साथ बिजली आपूर्ति शुचारू करा दी गई। टूटे पोलों को ठीक कराने का कार्य चल रहा है। एक से दो दिन में सभी क्षेत्र की बिजली शुचारू कर दी जाएगी।
आंधी बारिश से इतना हुआ विद्युत निगम का नुकसान
विद्युत वितरण ग्रामीण खंड के दोनों एक्सईएन के अनुसार आंधी-बारिश के कारण जिलेभर में लगभग 6.75 लाख रुपये के 225 पोल टूटे हैं। जबकि 05 लाख रुपये से अधिक का नुकसान 10 ट्रांसफार्मरों में हुआ है। इसके अलावा 3.25 लाख रुपये से अधिक की बिजली लाइनें, इंसुलेटर आदि टूट कर खराब हो गए है।
रातभर बाधित रही आधे से ज्यादा शहर की बिजली
आंधी-बारिश के कारण शुक्रवार रात आठ बजे से अलगे दिन शनिवार को सुबह 07 बजे तक कोतवाली देहात बिजलीघर के अलावा यूपीएसआईडीसी और आईटीआई बिजलीघर ब्रेकडाउन रहा। इस कारण शहर के प्रमुख मोहल्ले नई बस्ती, प्रेम नगर, घंटाघर, बाबूगंज, रैवाड़ी मोहल्ला, आवास विकास कॉलोनी, कैलाशगंज, मेहता पार्क, लालपुर, यादव नगर, वर्मा नगर, द्वारिकापुरी, श्याम बिहार कॉलोनी, शिकोहाबाद रोड, अलीगंज रोड, जीटी रोड, कासगंज रोड सहित आधे शहर की बिजली गुल रही। रातभर लोग परेशान रहने के साथ सुबह भी पेयजल एवं दैनिक कार्यों के लिए परेशान रहे। शनिवार को विद्युत वितरण नगरीय खंड उपखंड अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय ने बताया कि तीनो बिजलीघर की 33 एवं 11 केवी लाइन के कुल 09 पोल टूट गए, जिससे बिजलीघर ब्रेकडाउन हुए।
अकेले जैथरा क्षेत्र ही टूटे 80 पोल से, सात ट्रांसफार्मर खराब हुए
जैथरा। जैथरा क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10 बजे आई तेज आंधी व बारिश की वजह से विद्युत व्यवस्था फेल हो गई। क्षेत्र में करीब 80 बिजली पोल टूट गए। जबकि 25 केवीए तथा 63 केवीए के 07 ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली से खराब हो गए, जिससे कस्बा सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली रातभर बाधित रही। अगले दिन शनिवार को सुबह लोग पानी के लिए तरस गए। लोगो के इन्वेंटरो ने काम करना बंद कर दिया। दोपहर के बाद केवल 05 मिनट बिजली आई। तभी कस्बा के मोहल्ला नेहरू नगर में रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जानकारी मिलने पर बिजली कर्मचारियों उसे ठीक करने पहुंचे। शाम 06 बजे तक कस्बा सहित देहातों की बिजली सुचारु नही हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।