Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsArt of Living Donates Medical Equipment to PHC Padampuri in Nainital
पीएचसी पदमपुरी को स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए
नैनीताल में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने संकल्प हिमालय उन्नति मिशन के तहत पीएचसी पदमपुरी को स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए। डॉ. हिमांशु कांडपाल ने बताया कि इनमें बेबी वार्मर, बीपी एपरेटस, ग्लूकोमीटर, स्ट्रेचर,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 12 April 2025 06:24 PM

ननीताल। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से संकल्प हिमालय उन्नति मिशन के तहत जयंती ट्रस्ट के सहयोग से पीएचसी पदमपुरी में स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए गए। चिकित्सा अधिकारी पदमपुरी डॉ. हिमांशु कांडपाल ने कहा कि मिशन की ओर से बेबी वार्मर, बीपी एपरेटस, ग्लूकोमीटर, स्ट्रेचर, सक्शन मशीनें, ऑटोक्लेव जैसे आवश्यक स्वास्थ उपकरण दिए गए हैं। यहां आर्ट ऑफ लिविंग की एपेक्स मेंबर रेश्मा टंडन, कार्यक्रम निदेशक अमित मेहता, युवाचार्य सूरज प्रकाश, प्रकाश पचवाड़ी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।