फालोअप : भ्रूण लिंग जांच के लिए किराए पर लेते थे मशीन, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - - भ्रूण लिंग जांच का खेल पकड़ने के बाद पुलिस के साथ उठाया था मशीन देने वाला आरोपी- भ्रूण लिंग जांच का खेल पकड़ने के बाद पुलिस के साथ उठाया था मशीन देन

बुलंदशहर, संवाददाता। आवास विकास प्रथम में हरियाणा टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से भ्रूण लिंग जांच करने वाले जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया है वह किराए पर मशीन लेकर भ्रूण जांच का खेल करते थे। शहर निवासी आरोपी द्वारा ही मशीन किराए पर दी जाती थी। जब टीम ने चार आरोपियों को भ्रूण लिंग जांच करते पकड़ा तो उन्होंने किराए पर मशीन लाने की बात कही। जिसके बाद मशीन देने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। फिलहाल पूरे मामले में सात के खिलाफ नगर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हरियाणा झज्जर के सिविल सर्जन डॉ. संदीप कुमार के साथ जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को आवास विकास प्रथम में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान सरकारी गाड़ियां बदलनी पड़ी थीं। गिरोह को भनक लगने के कारण टीम ने सरकारी वाहन खड़े कर टैक्सी से पीछा किया। जिसके बाद चार आरोपियों को पकड़ा गया। यदि टीम लेट हो जाती तो वह फरार हो जाते। हालांकि मकान में किराए पर रहकर भ्रूण लिंग जांच का खेल करने वाला राहुल पत्नी के साथ फरार हो गया। टीम ने पकड़े आरोपियों से जब पूछताछ की तो किराए पर पोर्टेबल मशीन लाकर जांच करने की बात कही। टीम ने आरोपियों से किराए पर मशीन देने वाले को फोन कराया और कचहरी रोड पर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ पांचवें आरोपी अमित कुमार को हिरासत में लिया और आवास विकास प्रथम लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अमित कुमार के द्वारा ही किराए पर मशीन दी जा रहीं थी। अब पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
कोट--
भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह को पकड़कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पोर्टेबल मशीन से गिरोह जांच करता है। अब मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
- डॉ. सुनील कुमार दोहरे, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।