युवक को झांसे में लेकर 79 हजार रुपए की ठगी
देवघर में साइबर अपराधियों ने एक युवक से 79 हजार रुपये ठग लिए। संजय कुमार यादव को एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का बहाना बनाया। लालच में आकर युवक ने गोपनीय...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों ने बुधवार को एक युवक से 79 हजार रुपए उड़ा लिए। घटना बिहार के बांका जिला के नगर थाना अन्तर्गत बटजोरा गांव निवासी संजय कुमार यादव के साथ हुई। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बता फोन कर झांसे में लिया। उसके बाद विभिन्न प्रक्रियाओं के बहाने कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर 78 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि उसके एक बैंक का क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले तकनीकी कारणों से डी-एक्टिवेट हो गया था। बुधवार को एक अंजान नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले ने खुद को संबंधित बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड डी-एक्टिव होने के कारण अपडेट करना जरूरी है, अन्यथा कार्ड स्थायी रूप से बंद हो जाएगा। ठग ने कार्ड अपडेट करने और दोबारा एक्टिव करने की प्रक्रिया के तहत से ओटीपी, कार्ड नंबर, सीवीवी और अन्य गोपनीय जानकारियां मांगी। फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि कार्ड के एक्टिव होने के बाद उन्हें कुछ विशेष ऑफर्स और कैशबैक भी मिलेंगे। लालचों में आकर सुमित ने सारी जानकारी शेयर कर दी। जानकारी साझा करने के कुछ ही देर बाद, मोबाइल पर एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक उसके खाते से 78 हजार रुपए की खरीदारी हो चुकी थी। जैसे ही ठगी का एहसास हुआ, तत्काल देवघर साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी की रकम किस खाते में भेजी गई, किस प्लेटफॉर्म पर खर्च की गई और कॉल करने वाले की लोकेशन क्या थी। साइबर टीम पीड़ित से आवश्यक दस्तावेज और ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।