Formation of Guardian Clubs in Schools to Combat Substance Abuse in Jharkhand करौं : दो दिनों में करें प्रहरी कल्ब का गठन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFormation of Guardian Clubs in Schools to Combat Substance Abuse in Jharkhand

करौं : दो दिनों में करें प्रहरी कल्ब का गठन

झारखंड सरकार के सचिव उमाशंकर सिंह द्वारा सभी प्रखंडों के उच्च विद्यालयों में दो दिनों के भीतर प्रहरी क्लब का गठन करने का निर्देश दिया गया है। इस क्लब में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
करौं : दो दिनों में करें प्रहरी कल्ब का गठन

करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में दो दिनों के अंदर प्रहरी कलब का गठन कर गूगल फॉर्मेट में फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है l इस बाबत सचिव झारखंड सरकार उमाशंकर सिंह द्वारा सभी जिलों को पत्र भेज कर दो दिनों के भीतर प्रहरी क्लब गठन करने का निर्देश दिया गया है l इसको लेकर उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों में पत्र भेज कर दो दिनों में प्रहरी कल्ब का गठन कर सूचना देने का निर्देश दिया है l प्रहरी क्लब के गठन में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, दो शिक्षक एवं विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे तीन छात्र इसके सदस्य होंगे l समिति का काम अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावकों को जागरूक करना है की मादक पदार्थ का उपयोग नहीं हो इसका ख्याल रखा जाए l जिसको लेकर पूर्व में बीते वर्ष राज्य स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में प्रहरी कलब गठन करने का निर्णय लिया गया था l जिसके आलोक में सभी विद्यालयों में इस क्लब का गठन किया जाना है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।