मां मनसा मंदिर निर्माण को भूमि पूजन
देवघर के कृष्णा कॉलोनी में मां मनसा मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यह निर्माण कार्य एक समाजसेवी द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें कॉलोनी के निवासियों का पूरा सहयोग है। मंदिर के निर्माण से...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र अवस्थित वार्ड संख्या 9 के कृष्णा कॉलोनी में मां मनसा मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही मां मनसा मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ गया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी के एक समाजसेवी द्वारा मां मनसा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कृष्णा कॉलोनी वासियों का पूरा सहयोग है। मां मनसा मंदिर निर्माण कार्य को सफल बनाने में कॉलोनी के टिंकू यादव, रोहित यादव, पुजारी पूनम देवी, राजकुमार केसरी, दिलीप कुमार वर्णवाल, अर्पिता केसरी, शंकर यादव, पूनम बरनवाल, प्रेम यादव, सुरेश केसरी, गौरांग कुमार सहित अन्य जोर-शोर से लगे हुए हैं। मंदिर निर्माण कार्य शुरु होने से कॉलोनी में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।