परिमल व राहुल झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति में, समर्थकों में खुशी
सारठ विधानसभा के झामुमो नेता परिमल सिंह और विधायक पुत्र राहुल कुमार सिंह को झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताई। परिमल ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया...

सारठ प्रतिनिधि सारठ विधानसभा के झामुमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह व विधायक पुत्र राहुल कुमार सिंह को झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर दोनों के समर्थकों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी। परिमल सिंह के समर्थक झामुमो प्रखंड सचिव अनिल सिंह, टोनी मिर्जा, रेहान मिर्जा, लोबान खान, शशिकांत झा, प्रभाकर राय, प्रवीण मिश्रा समेत कई कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उन्हें बधाई देते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया। वहीं परिमल ने केंद्रीय समिति सदस्य मनोनीत किए जाने पर झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन, पार्टी सुप्रीमो हेमंत सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, नरसिंह मुर्मू समेत संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। वहीं राहुल सिंह के समर्थक मिलिंद शेखर, रूपेश सिंह, उत्तम सिंह, प्रशांत कुमार कृति, मोनीष मिर्जा आदि ने कहा कि राहुल उभरते युवा नेता हैं। पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र में झामुमो और अधिक मजबूत होगा व क्षेत्र के युवाओं का पार्टी से जुड़ाव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।