बैंकों का देशव्यापी हड़ताल टला, अब 24 व 25 मार्च को खुले रहेंगे सभी बैंक
देवघर,प्रतिनिधि। बैंक ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। 24 व 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानका

बैंक ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। 24 व 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने यह फैसला सरकार और बैंक यूनियनों के बीच हुई बैठक के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नई दिल्ली में मुख्य श्रमायुक्त की मध्यस्थता में एक बैठक हुई। जिसमें वित्त मंत्रालय और बैंक यूनियनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। वित्त मंत्री और वित्त सचिव ने यूनियनों को उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। जिसके बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित होने के बाद अब 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। सरकारी और निजी दोनों बैंकों में कामकाज प्रभावित नहीं होगा। यूएफबीयू और सरकार के बीच अगली बैठक 22 अप्रैल 2025 को होगी। जिसमें बैंक कर्मियों की मांगों पर आगे की चर्चा होगी। इसके अलावा इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) को प्रगति रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिया गया है। इस फैसले से बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि अब उन्हें नकदी निकासी, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।