One-Day Training Program for Teachers in Deoghar Focuses on NEP 2020 and Continuous Professional Development 12 महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsOne-Day Training Program for Teachers in Deoghar Focuses on NEP 2020 and Continuous Professional Development

12 महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि।डायट जसीडीह में शुक्रवार को जिले के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर व

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 11 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
12 महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। डायट जसीडीह में शुक्रवार को जिले के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर व्यावसायिक विकास (कंटिन्युअस प्रोफेसनल डेवलपमेंट -सीपीडी) के अंतर्गत आयोजित की गयी। जिसमें जिले के कुल 200 शिक्षकों ने चार बैचों में भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप अद्यतन शैक्षणिक ज्ञान एवं तकनीकी दक्षताओं से सुसज्जित करना था। उन्होंने बताया कि एनईपी के निर्देशानुसार शिक्षकों को प्रति वर्ष 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसी के तहत 24 घंटे का प्रशिक्षण पूर्व में ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण किया जा चुका है। जबकि शेष प्रशिक्षण का एक भाग शुक्रवार को डायट जसीडीह में आयोजन किया गया और आगामी सत्र जेसीईआरटी रांची में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में शिक्षकों को सीपीडी के तहत निर्धारित 12 महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से विद्यार्थियों के समग्र (होलीस्टिक) विकास, आधुनिक शिक्षण विधियों और डिजिटल शिक्षा संसाधनों की जानकारी पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक किरण कुमारी,परशुराम तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, अर्पणा राठौर, अशोक कुमार एवं दिवाकर कुमार की सहभागिता सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।