अंचल अधिकारी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की
डाड़ी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचल अधिकारी कमलकांत वर्मा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को लगान वसूली और दाखिल खारिज के समय पर निष्पादन के निर्देश दिए। सभी सहायकों को आम...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 11 April 2025 05:56 PM

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचल अधिकारी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अंचल अधिकारी कमलकांत वर्मा ने राजस्व उपनिरीक्षक को लगान वसूली हेतु विशेष अभियान, दाखिल खारिज को समय पर निष्पादन, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र का निष्पादन समय सीमा के अन्दर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अमीन को समय सीमा के अन्दर नापी करने का निर्देश दिया गया। अंचल कार्यालय में सभी सहायकों को आम रैयत, छात्र छात्रों से आचरण में संवेदनशील रहने तथा उसकी समस्या का त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में में अंचल संबंधित सभी कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।