Police Intensifies Raids to Arrest Kidnappers in Deoghar अपहरण के आरोपियों का गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Intensifies Raids to Arrest Kidnappers in Deoghar

अपहरण के आरोपियों का गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज

देवघर में कुंडा पुलिस ने अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। शुक्रवार को 18 वर्षीय सुमन कुमार दास का अपहरण हुआ था, जिनसे 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
अपहरण के आरोपियों का गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज

देवघर,प्रतिनिधि कुंडा पुलिस ने युवक का अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है। शनिवार से लेकर रविवार को पुलिस ने नगर, मोहनपुर, सारठ व कुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई ठिकानों में छापेमारी की । लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी । पुलिस के अनुसार आरोपी अपने घर के साथ साथ संबंधियों का घर में होने की जानकारी मिली थी । जिसके आधार पर छापेमारी की गई । लेकिन वहां से भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी । बता दें कि शुक्रवार को कई बदमाशों ने 18 वर्षीय सुमन कुमार दास को पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया था । इसके बाद बदमाशों ने उसके पिता को फोन करा 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। 10 लाख दे पाने में असमर्थ होने पर 5 लाख रुपए लेकर बुलाया गया था। पुलिस को सूचना देने पर पुत्र को जान मार देने की धमकी दी गयी थी। पीड़ित पिता ने मामले की जानकारी कुंडा थाने में दी। टेक्निकल टीम की सहयोग से 3-4 घंटे में अपहृत को बरामद कर लिया गया था। वहां से तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर एक बदमाश के पास एक पिस्टल जब्त किया गया था। घटना को लेकर कुंडा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111/140(2)/304(2)/61(2) बीएनएस एवं आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट 2019 की धारा 25(9) के अंतर्गत कांड संख्या- 92/2025, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को दर्ज करायी गई थी। प्राथमिकी में 7 नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उसमें राजा तुरी उर्फ राजा पासी उर्फ राजा हीरो, अरुण यादव उर्फ ब्लास्टर, कृष्णा महथा, राघव कुमार, उपेंद्र कुमार साह, प्रीतम मिश्रा, सूरज महथा के अलावा दो अज्ञात शामिल है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने विशेष छापामारी टीम गठन कर सघन छापेमारी की गयी। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी 20 वर्षीय प्रीतम मिश्रा, 19 वर्षीय सूरज महथा, 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार साह घटनास्थल से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया, जिसकी बैरल की लंबाई लगभग 16 सेंटीमीटर एवं बट की लंबाई लगभग 13 सेंटीमीटर है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कुंडा थाना में धारा 111 बीएनएस एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला कांड संख्या- 93/2025 दिनांक 25अप्रैल दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।