नौकरी दिलाने के नाम पर एसीबी एएसआई से 3.75 लाख की ठगी
देवघर में एक पुलिस अधिकारी ने अपने साथी को नौकरी दिलाने के नाम पर 3.75 लाख रुपए की ठगी की। रांची एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसआई ने मोहनपुर थाना के एएसआई पर आरोप लगाया। पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर किए लेकिन...

देवघर, प्रतिनिधि एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने साथी को ही नौकरी दिलाने के नाम पर 3.75 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार रांची एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कार्यालय में पदस्थापित एएसआई ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर मोहनपुर थाना में कार्यरत एक एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जानकारी के अनुसार, दोनों एएसआई के बीच पहले से मित्रता थी और उसी भरोसे का फायदा उठाकर मोहनपुर थाना में कार्यरत आरोपी एएसआई ने रांची एसीबी के एएसआई से कहा कि वह एक व्यक्ति को पुलिस विभाग में नौकरी दिला सकता है। विश्वास में आकर पीड़ित एएसआई ने अपने परिचित व्यक्ति को नौकरी दिलाने की बात कहकर आरोपी एएसआई के बैंक अकाउंट में कुल 3.75 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। राशि लेने के बाद तय समय पर नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ित ने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो शुरुआत में आरोपी एएसआई ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। कई बार वादे के बावजूद पैसे नहीं लौटाए गए और धीरे-धीरे उसने पीड़ित के कॉल उठाने भी बंद कर दिए। धोखाधड़ी से आहत पीड़ित एएसआई ने सारे बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य साक्ष्यों के साथ देवघर नगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मोहनपुर थाना प्रभारी से संपर्क कर आरोपी एएसआई के बारे में जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया कि दोनों पुलिसकर्मियों के बीच पहले से संबंध थे और पैसे का लेन-देन इसी भरोसे पर हुआ था। पुलिस के अनुसार मामला संवेदनशील है और एक वर्दीधारी अधिकारी पर ठगी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और संबंधित बैंक खातों की जानकारी भी खंगाली जाएगी। साथ ही आरोपी एएसआई से भी पूछताछ की तैयारी की जाएगी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : मामले की जानकारी मिली है। लेकिन मामले के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं लिए है। जानकारी लेने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
प्रिय रंजन, थाना प्रभारी, मोहनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।