मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवा के साथ हल्की बारिश
गुरुवार शाम सारठ क्षेत्र में मौसम में अचानक बदलाव आया। बादल छाने के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हुई, जिससे किसानों को नुकसान हुआ। तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग ने बताया कि...

सारठ प्रतिनिधि गुरुवार शाम सारठ क्षेत्र में मौसम में अचानक बदलाव दिखा। शाम में अचानक आसमान में बादल छा गये और तेज हवा के साथ हल्की-फुल्की बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। तेज हवा से आम के पेड़ों में लगे टिकुले भारी मात्रा में झड़ गये। इससे किसानों को नुकसान हुआ। वहीं तेज हवा के कारण गुरुवार शाम से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। क्षेत्र में अंधेरा पसरा है। इस बाबत बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 33 केवीए में फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। फॉल्ट का पता लगाने के लिए टीम जुटी थी। बताया गया कि फॉल्ट का पता चलते ही मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।