मारगोमुंडा : हनुमान मंदिर में दानपेटी से रुपए की हुई चोरी
मारगोमुंडा के पुरानी चिहुंटिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर 10 से 12 हजार रुपये चुरा लिए। ग्रामीणों ने सुबह मंदिर का टूटा ताला देखा और खोजबीन के दौरान...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुरानी चिहुंटिया चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर रखा दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए की चोरी कर ली। इस संबंध में संजय यादव उर्फ गुड्डू यादव, ओमियो दे, जुगल यादव, उमेश मंडल, नेपाल यादव, मुरारी मंडल, संजय सिंह, धनंजय कश्यप, सुमित यादव, विश्वनाथ यादव, राजेश यादव, रविंद्र मंडल, विजय महतो ने बताया कि दानपेटी में करीब 10 से 12 हजार रुपये थे। जिसे अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली। कहा कि पूर्व में 10 मई को भी अज्ञात चोरों ने पुरानी चिहुंटिया गांव अवस्थित शिव-पावर्ती, मनसा मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दान पेटी का चोरी कर लिया था।
सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और दान पेटी गायब है तो इधर-उधर खोजबीन करने लगा। इस दौरान मंदिर से सटे बगल के खेत में दान पेटी को फेंका देखा। जहां दान पेटी के अंदर रखा सारा पैसा गायब था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।