Tragic Road Accident in Deoghar Woman Dies After Treatment सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Road Accident in Deoghar Woman Dies After Treatment

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

देवघर के हंसडीहा मुख्य सड़क पर एक सप्ताह पहले हुए सड़क हादसे में घायल महिला ललिता देवी की शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। ललिता देवी को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के पास एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल महिला ललिता देवी की शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ललिता देवी का इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस सड़क हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। शेष दो घायलों में ललिता देवी की हालत अत्यंत नाजुक थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था। शनिवार रात को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां रविवार को ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया। इसके बाद ओपी प्रभारी की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रो कर बेहाल हैं । मृतका मोहनपुर थाना के घघरा मोड़ निवासी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।