BBMKU Dhanbad Exit Option for UG Students with 7 5 CGPA Marks तीन वर्ष के स्नातक करने के इच्छुक छात्रों को देना होगा एग्जिट आवेदन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU Dhanbad Exit Option for UG Students with 7 5 CGPA Marks

तीन वर्ष के स्नातक करने के इच्छुक छात्रों को देना होगा एग्जिट आवेदन

बीबीएमकेयू धनबाद के चार वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले बैच की पढ़ाई जुलाई-अगस्त में पूरी हो रही है। जिन छात्रों को 7.5 सीजीपीए मार्क्स हैं और चौथे वर्ष की पढ़ाई नहीं करनी है, उन्हें एग्जिट आवेदन देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 26 March 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
तीन वर्ष के स्नातक करने के इच्छुक छात्रों को देना होगा एग्जिट आवेदन

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के चार वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले बैच के छात्र-छात्राओं की तीन वर्ष स्नातक की पढ़ाई जुलाई-अगस्त में पूरी हो रही है। तीन वर्ष यानी छह सेमेस्टर तक ओवरऑल जिन छात्रों को 7.5 सीजीपीए मार्क्स आता है और वे स्नातक चौथे वर्ष की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। तीन वर्षीय स्नातक की ही पढ़ाई करना चाहते हैं, वैसे छात्रों को अपने-अपने कॉलेजों में एग्जिट आवेदन देना होगा।

उसके बाद संबंधित छात्रों का आवेदन विवि परीक्षा विभाग को भेजा जाएगा। विवि परीक्षा विभाग स्नातक की पढ़ाई पूरी होने का माइग्रेशन व मार्क्सशीट तैयार कर कॉलेजों को भेजेगा। महत्वपूर्ण यह है कि अगर वे छात्र निर्धारित अवधि के बाद फिर से स्नातक चौथे वर्ष की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय में मौका मिलेगा।

बताते चलें कि बीबीएमकेयू धनबाद में चार वर्षीय स्नातक कोर्स का पहला बैच वर्ष 2022-26 सत्र से शुरू हुआ है। नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को किसी भी वर्ष में एग्जिट होने का मौका मिलता है। तीसरे वर्ष तक 7.5 सीजीपीए स्कोर करने वाले छात्रों को स्नातक चौथे वर्ष में नामांकन लेने का मौका मिलेगा। बीबीएमकेयू ने स्नातक चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।