Canara Bank Distributes Sports Materials at DAV High School in Sindri केनरा बैंक सिन्दरी शाखा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया खेल सामग्री का वितरण, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCanara Bank Distributes Sports Materials at DAV High School in Sindri

केनरा बैंक सिन्दरी शाखा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया खेल सामग्री का वितरण

केनरा बैंक की सिंदरी शाखा ने राजकीय डीएवी उच्च विद्यालय टासरा गोशाला में छात्रों को खेल सामग्री वितरित की। प्रमंडल प्रबंधक नीरज बाबू ने बच्चों को खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे शारीरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 March 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
केनरा बैंक सिन्दरी शाखा ने छात्र-छात्राओं के बीच किया खेल सामग्री का वितरण

सिंदरी, प्रतिनिधि। केनरा बैंक सिंदरी शाखा ने मंगलवार को राजकीय डीएवी उच्च विद्यालय टासरा गोशाला में छात्र- छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद के प्रमंडल प्रबंधक नीरज बाबू, क्षेयीय प्रबंधक निवेदिता कंचन, सिंदरी शाखा प्रबंधक कुलदीप रजक ने कैरम, बेडमिंटन, बैट बॉल सहित अन्य खेल सामग्री वितरण किए। इस अवसर पर प्रमंडल प्रबंधक नीरज बाबू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। बैंक शाखा अपना समाजिक दायित्व का निर्वाह करती है। मौके पर प्राचार्य उमेश कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।