Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDevotional Awakening in Dhanbad Night of Bhajan and Kalash Yatra
भूदा में भक्ति जागरण पर झूमे भक्त, कलश शोभायात्रा
धनबाद भूदा में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने कलाकारों के भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे। कलश शोभा यात्रा में महिलाएं मंदिर से कलश लेकर निकलीं और डीएस कॉलोनी से पंपू तालाब...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:12 AM

धनबाद भूदा में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई कलाकारों के भक्ति गीतों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे। भजनों से पूरा भूदा व महावीर नगर गुंजायमान हुआ। इससे पूर्व दिन में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर से माथे पर कलश लेकर काफी संख्या में महिलाएं निकली। विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी डीएस कॉलोनी से पंपू तालाब पहुंचे। यहां से जल लेकर वापस भूदा के लिए रवाना हुए। कलश प्रवेश के उपरांत विविध धर्मिक अनुष्ठान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।