Doctors at Dhanbad Medical College Face Delays Due to NMC Biometric Attendance System बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए डॉक्टरों की भागदौड़ से मरीजों परेशान, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDoctors at Dhanbad Medical College Face Delays Due to NMC Biometric Attendance System

बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए डॉक्टरों की भागदौड़ से मरीजों परेशान

धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक में डॉक्टरों को एनएमसी की बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए मेन कैंपस जाना पड़ता है। इससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है। प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही पीजी ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 30 March 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए डॉक्टरों की भागदौड़ से मरीजों परेशान

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पीजी ब्लॉक में ओपीडी करने वाले डॉक्टरों को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए मेन कैंपस में जाना पड़ता है। इससे डॉक्टर तो परेशान हैं ही, मरीजों का इलाज भी प्रभावित होता है। उन्हें डॉक्टरों के आने तक इंतजार करते रहना पड़ता है। वहीं प्रबंधन का कहना है कि पीजी ब्लॉक में एनएमसी के बायोमीट्रिक डिवाइस लगाने की प्रक्रिया चल रही है। एनएमसी से स्वीकृति मिलते ही डिवाइस लगा दिया जाएगा।

बता दें कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को झारखंड सरकार और एनएमसी के अलग-अलग हाजिरी बनाने का प्रावधान है। दोनों के लिए अलग-अलग बायोमीट्रिक डिवाइस भी लगा है। पीजी ब्लॉक में छह विभाग चर्म रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, सीएसटी क्लिनिक और कैंसर का ओपीडी चलता है। इन विभागों में यहां प्रतिदिन लगभग एक दर्जन चिकित्सक आते हैं और लगभग 500 मरीज इलाज करवाते हैं। पीजी ब्लॉक में झारखंड सरकार का बायोमीट्रिक डिवाइस लगा है, लेकिन एनएमसी का बायोमीट्रिक डिवाइस अभी तक नहीं लगा है, जिसके कारण ओपीडी में आने के पहले डॉक्टर मेडिकल कॉलेज या अस्पताल जाते हैं। वहीं एनएमसी के बायोमीट्रिक डिवाइस में अंगूठा लगाते हैं और उसके बाद वापस यहां आकर मरीजों का इलाज करते हैं।

मरीजों को होती है परेशानी

पीजी ब्लॉक में ओपीडी करने वाले डॉक्टरों को एनएमसी के बायोमीट्रिक डिवाइस में हाजिरी बनाने के लिए हर दिन 10 से 25 मिनट का समय लगता है। तब तक मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है। वहां हाजिरी बनाकर डॉक्टर वापस पीजी ब्लॉक आते हैं। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।